कमजोरी में घेर लेते हैं कई रोग, घरेलू उपाय से रहें चुस्त-दुरुस्त

कमजोरी में घेर लेते हैं कई रोग, घरेलू उपाय से रहें चुस्त-दुरुस्त

अक्सर थकना, शरीर में दर्द रहना और सीढ़ियां चढ़ने-उतरने पर सांस फूलना जैसी समस्याओं का सामना रोजाना की लाइफ में करते हैं, तो ये आपके शरीर की कमजोर होने का संकेत है. शरीर के कमजोर होने पर छोटी-छोटी मौसमी बीमारियां भी बड़ा रूप ले लेती हैं.
थकान-कमजोरीथकान-कमजोरी 

नई दिल्ली:  

कमजोरी होना आजकल के माहौल के आधार पर एक आम घटना है. यदि आप अक्सर थकना, शरीर में दर्द रहना और सीढ़ियां चढ़ने-उतरने पर सांस फूलना जैसी समस्याओं का सामना रोजाना की लाइफ में करते हैं, तो ये आपके शरीर की कमजोर होने का संकेत है. अगर आपको किसी भी प्रकार की कमजोरी का एहसास हो रहा है तो आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. बदलते हुए मौसम में अगर आपकी सेहत अच्छी रहती है तो सब कुछ अच्छा है वरना परेशानियां बढ़ सकती हैं. शरीर के कमजोर होने पर छोटी-छोटी मौसमी बीमारियां भी बड़ा रूप ले लेती हैं.

कमजोरी दूर करने के उपाय

- अगर आप भी शरीर की कमजोरी यानि बार-बार होने वाली थकान से परेशान है, तो ऐसे में रोजाना दालचीनी पाउडर का शहद के साथ सेवन करें. इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

स्प्राउट्स- कमजोरी को दूर करने के लिए स्प्राउट्स खाएं. गेहूं या किशमिश को रात में भिगोकर सुबह उसके पानी का सेवन करने से भी शरीर की कमजोरी को कुछ ही दिनों में खत्म किया जा सकता है. चना भी रात को भिगोकर सुबह खा सकते हैं. 

सोयाबीन- सोयाबीन भूनकर खाया जा सकता है और इसकी सब्जी भी बेहद लाभकारी होती है. सोया मिल्क भी कमजोरी को दूर करने में बेहद लाभकारी है.

गोभी- अगर आपको ये प्राप्त हो सके फिर चाहे वो फूल हो या पत्ता, दोनों ही प्रकार की गोभी सेहत के लिए बेहद लाभकारी होती है. इसका सूप भी बनाकर पिया जा सकता है और पत्ता गोभी सेहत के लिए बेहद लाभकारी है.

गाजर- गाजर को खाना सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. कमजोरी को दूर करने में भी ये बेहद काम आता है. आपके शरीर और जीवन में कोई भी परेशानी इससे दूर की जा सकती है.

जायफल, जावित्री और अश्वगंधा का चुर्ण- रोजाना जायफल, जावित्री और अश्वगंधा का चुर्ण का दूध के साथ दिन में 2 बार सेवन करने से शरीर में ताकत आती है, इसके साथ ही रक्त की कमी यानि आयरन की कमी दूर होती है. जिससे शरीर से कमजोरी और थकान में राहत मिलती है.

No comments:

Post a Comment

AUTO MT Police Siren for Cars Review

AUTO MT Police Siren for Cars Jeeps suvs 7 Tone Loud Hooter with Mic VIP Siren 100 watts Sound Output A police siren...